हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन दलित शोषण मुक्ति मंच ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि, उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

नाहन में भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि (Ambedkar 65th death anniversary in nahan) मनाई जा रही है. साथ ही संविधान निर्माता (Dalit Shoshan Mukti Manch tribute to Ambedkar in nahan) को याद करते हुए उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रण भी लिया जा रहा है.

nahan Dalit Shoshan Mukti Manch
नाहन दलित शोषण मुक्ति मंच

By

Published : Dec 6, 2021, 4:54 PM IST

नाहन: सोमवार को देशभर में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि (Dr. Bhimrao Ambedkar death anniversary) मनाई गई. साथ ही संविधान निर्माता (Constitution Maker Dr. Ambedkar) को याद करते हुए उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रण भी लिया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन में भी बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को दलित शोषण मुक्ति मंच के सदस्यों द्वारा याद किया गया एवं उनके कार्यों को याद कर उन्हें पुष्प अर्पित (Dalit Shoshan Mukti Manch pays tribute to Dr Bhimrao Ambedkar ) किए गए.

वहीं, बाबा साहब की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला मुख्यालय नाहन में भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर दलित शोषण मुक्ति मंच के सदस्यों ने (Dalit Shoshan Mukti Manch tribute to Ambedkar in nahan) जहां बाबा साहिब को याद किया गया, तो वहीं उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर को एक मांग पत्र भी भेजा.

वीडियो.

इस अवसर पर दलित शोषण मुक्ति मंच (nahan Dalit Shoshan Mukti Manch) के जिला संयोजक आशीष कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के हर वर्ग को अपनी बात कहने का जो हक मिला है, वह केवल बाबा साहिब के कारण ही संभव हो सका है. आशीष ने कहा कि आज मंच द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एक मांग पत्र भी भेजा गया है, जिसमें छठी कक्षा से संविधान पाठ्यक्रम एवं हर जिला मुख्यालय स्थित उपायुक्त कार्यालय के समीप बाबा साहिब की प्रतिमा स्थापित करने जैसी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें:Ambedkar Death Anniversary: CM जयराम ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, संविधान निर्माता के योगदान को किया याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details