नाहन: हिमाचल बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ. राजीव बिंदल ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. बिंदल के इस्तीफे के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है. सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को नाहन में संयुक्त प्रेसवार्ता कर डॉ. राजीव बिंदल से नैतिकता के आधार पर विधायक पद से भी इस्तीफा देने की मांग की है.
यही नहीं, कांग्रेस ने जयराम सरकार को भी घोटालों की सरकार करार दिया है. साथ ही कांग्रेस ने सभी घोटालों की सीबीआई से जांच करवाने की मांग के साथ-साथ बिंदल पर बेनामी संपत्ति अर्जित करने के भी आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार घोटालों की सरकार बन चुकी है. घोटालों पर घोटाले होते जा रहे हैं.
चाहे पांवटा साहिब नगर परिषद का घोटाला हो, सेनिटाइजर का घोटाला हो या फिर वर्दी योजना का घोटाला हो. यही नहीं हाल ही में वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान स्वास्थ्य विभाग में भी जो महाघोटाला हुआ है, उससे पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है. मुसाफिर ने कहा कि जिला सिरमौर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. वाईएस परमार की जन्मभूमि है. ऐसे में उनकी आत्मा को भी आघात लगा होगा कि जिला सिरमौर में क्या हो रहा है.
इस दौरान कांग्रेस ने राजीव बिंदल पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर जमकर निशाना साधा. गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि राजीव बिंदल ने जो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है, वह नाकाफी है और यह सारा केवल सियासी ड्रामा है.