हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तीन दिन बाद खुला नाहन शहर, गोबिंदगढ़ मोहल्ले में कोरोना की सैंपलिंग लगातार जारी - कोरोना पॉजीटिव मामले

शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से अब भी पॉजीटिव मामलों के आने का सिलसिला जारी है, लेकिन जिला प्रशासन ने फिलहाल लॉकडाउन की अवधि को आगे नहीं बढ़ाया. बल्कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य संबंधित क्षेत्र के लोगों की सैंपलिंग करना है.

Nahan city opened after lockdown
लॉकडाउन के तीन दिन बाद खुला नाहन शहर

By

Published : Jul 21, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 11:09 AM IST

नाहनःजिला मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजीटिव मामलों के बाद जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए लॉकडाउन की अवधि मंगलवार सुबह 7 बजे खत्म हो गई. लिहाजा तीन दिन के बाद आज नाहन शहर पूरी तरह से खुला रहा. हालांकि, बारिश व बढ़ते संक्रमण के खौफ के चलते शहर में लोगों की आवाजाही कम नजर आई, लेकिन बाजार पूरी तरह से खुले रहे.

हालांकि शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से अब भी पॉजीटिव मामलों के आने का सिलसिला जारी है, लेकिन जिला प्रशासन ने फिलहाल लॉकडाउन की अवधि को आगे नहीं बढ़ाया. बल्कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य संबंधित क्षेत्र के लोगों की सैंपलिंग करना है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दे कि पूरे क्षेत्र को पहले से ही कंटेनमेंट जोन में घोषित किया गया है. ऐसे में यहां सैंपलिंग की प्रक्रिया भी लगातार जारी है. जिला प्रशासन की मानें तो संबंधित क्षेत्र में सैंपलिंग की प्रक्रिया में कोई व्यवधान पैदा होता है, तो उस सूरत में शहर में फिर से लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जा सकता है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फिलहाल कोई विचार नहीं है, बल्कि प्रशासन का फोकस गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों की सैंपलिंग करवाने पर है. यहां से प्रशासन ने सैंपलिंग का लक्ष्य निर्धारित किया है. फिर भी सैंपलिंग प्रक्रिया में कोई बाधा आती है तो उस सूरत में लॉकडाउन लगाने पर फिर से विचार किया जा सकता है. फिलहाल लॉकडाउन की अवधि को आगे नहीं बढ़ाया गया है.

बता दें कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला कोरोना का गढ़ बनता जा रहा है. अब तक यहां से 66 पॉजीटिव मामले सामने आ चुके हैं. लिहाजा आने वाले 2 दिनों तक प्रशासन का पूरा फोकस इसी क्षेत्र की सैंपलिंग पर है, ताकि यहां फैले संक्रमण को किसी भी तरह से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें:मुश्किल हालात में भी बेहतर काम के लिए रास्ता निकालना आज की आवश्यकता: CM जयराम

Last Updated : Jul 23, 2020, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details