हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिंदल ने नाहन नगर परिषद में बीजेपी की जीत का किया दावा, लोगों से की ये अपील - बीजेपी को वोट करने की अपील

हिमाचल प्रदेश के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और नाहन से पार्टी के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने नगर परिषद में जीत का दावा किया है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में नाहन नगर परिषद में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं. नाहन विकास की तरफ आगे बढ़ा है.

डॉ. राजीव बिंदल, बीजेपी विधायक
डॉ. राजीव बिंदल, बीजेपी विधायक

By

Published : Dec 23, 2020, 5:54 PM IST

नाहन: बीजेपी के सीनियर नेता और विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने दावा किया है कि नाहन नगर परिषद पर भाजपा एक बार फिर काबिज होगी. डॉ. राजीव बिंदल नगर परिषद के सभी उम्मीदवारों की मौजूदगी में मीडिया से रूबरू हुए.

नगर परिषद ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए

पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में नाहन नगर परिषद में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं. नाहन विकास की तरफ आगे बढ़ा है. एक तरफ शहर स्वच्छता की दिशा में प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर आंका गया है, वहीं दूसरी ओर शहर में नए पार्किंग स्थल बनाकर व पार्कों का निर्माण कर एक विशेष कीर्तिमान हासिल किया है.

वीडियो

लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील

बिंदल ने लोगों से आग्रह किया कि आगामी नगर परिषद चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को समर्थन कर विकास की गति को आगे बढ़ाए. बता दें कि नाहन नगर परिषद में इस बार कुल 13 वार्डों में से 7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है. वहीं, चेयरमेन का पद भी महिला के लिए आरक्षित है.

ये भी पढ़ें:शिमला जिला में 3 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, 412 पंचायतों में 'दंगल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details