नाहन: बीजेपी के सीनियर नेता और विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने दावा किया है कि नाहन नगर परिषद पर भाजपा एक बार फिर काबिज होगी. डॉ. राजीव बिंदल नगर परिषद के सभी उम्मीदवारों की मौजूदगी में मीडिया से रूबरू हुए.
नगर परिषद ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए
पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में नाहन नगर परिषद में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं. नाहन विकास की तरफ आगे बढ़ा है. एक तरफ शहर स्वच्छता की दिशा में प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर आंका गया है, वहीं दूसरी ओर शहर में नए पार्किंग स्थल बनाकर व पार्कों का निर्माण कर एक विशेष कीर्तिमान हासिल किया है.