हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में BJP मंडल की बैठक, अक्टूबर में किया जाएगा पन्ना प्रमुखों-कार्यकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन

नाहन में बीजेपी मंडल की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी मंडल ने फैसला किया कि अक्तूबर महीने में हर पोलिंग बूथ पर विस्तारक योजना चलाई जाएगी. 121 पोलिंग बूथों पर 30 विस्तारक पन्ना प्रमुख तक के कार्यकर्ताओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे और पूरा मंडल इस पर काम करेगा.

nahan bjp mandal meeting
nahan bjp mandal meeting

By

Published : Sep 20, 2020, 9:33 PM IST

नाहनः बीजेपी मंडल नाहन के पदाधिकारियों की एक विशिष्ट बैठक मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर की अध्यक्षता में नाहन में संपन्न हुई. इस बैठक में नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल के अलावा संसदीय प्रचारक प्रेमव्रत शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

बैठक में तय किया गया कि अक्तूबर महीने में हर पोलिंग बूथ पर विस्तारक योजना चलाई जाएगी. 121 पोलिंग बूथों पर 30 विस्तारक पन्ना प्रमुख तक के कार्यकर्ताओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे और पूरा मंडल इस पर काम करेगा.

वीडियो.

मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पार्टी ने प्रदेश में एक बहुत ही नवीन प्रयोग शुरू किया है, जोकि पूरे देश के लिए मार्गदर्शक बनता हुआ दिखाई देता है. इसके तहत नाहन विधानसभा क्षेत्र के 121 पोलिंग बूथों पर शत प्रतिशत पन्ना प्रमुखों को ई-विस्तारक योजना के माध्यम से ई-बुक पर अपलोड करने का कार्य पूरा करेंगे.

31 अक्तूबर तक इस टारगेट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उस दिशा में यहां से 30 विस्तारक निकलेंगे, जोकि गांव-गांव, घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं की ई-बुक पर रजिस्ट्रेशन करेंगे. यही रविवार की बैठक का महत्वपूर्ण लक्ष्य था. इस दौरान विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने यह भी कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाने की दिशा में प्रदेश सरकार प्रयासरत है और क्षेत्र में विकास करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-नए कृषि बिल को कांग्रेस ने बताया किसान विरोधी, कहा- जमाखोरी और कालाबाजारी बढ़ेगी

ये भी पढ़ें-वाह ! क्या आइडिया है- मेरा बैग मेरी दुकान, अब कहीं भी बेचो अपना सामान

ABOUT THE AUTHOR

...view details