नाहन:कोरोना के चलते पिछले कई महीनों से ऑनलाइन शिक्षा चल रही है और अधिकतर बच्चे मोबाइल के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ाई के अलावा बच्चे मोबाइल का भी काफी अधिक प्रयोग कर रहे हैं. यहां तक की सोशल मीडिया और विभिन्न तरह की गेम में भी व्यस्त दिखाई पड़ते हैं.
मोबाइल के लगातार प्रयोग से बच्चों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ रहा है. लिहाजा बच्चों को सोशल मीडिया सहित मोबाइल की लत से बचाने के लिए नाहन विकासखंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद ने इसका तोड़ निकालने का प्रयास किया है, जिसके तहत मुस्कान प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है.
इस प्रोजेक्ट के तहत कोरोना काल में मोगीनंद क्षेत्र के आसपास के 8 ग्रामीण क्षेत्रों में 8 पुस्तकालय मुस्कान नाम से खोले गए हैं. यह आठों पुस्तकालय मोगीनंद स्कूल के बच्चों द्वारा संचालित हैं, जिनमें कॉमिक्स, ज्ञानवर्धक पुस्तकों के अलावा सांप सीढ़ी, लूडो जैसी सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई है. स्कूल के विज्ञान प्रवक्ता संजीव अत्री ने बताया कि बच्चों को मोबाइल की लत से बचाने के उद्देश्य से स्कूल ने मुस्कान प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जिसके तहत लघु पुस्तकालय खोले जा रहे हैं.