हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में फिर चला 'पीला पंजा', कड़ी सुरक्षा के बीच गिराए जा रहे अवैध कब्जे

हाईकोर्ट के आदेशों के बाद एक बार फिर शहर में सोमवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच नगर परिषद नाहन द्वारा अवैध कब्जे हटाए जाने की कार्रवाई की की जा रही है.

nahan launches anti enchroachment drive

By

Published : Sep 16, 2019, 3:35 PM IST

नाहनः हाईकोर्ट के आदेशों के बाद एक बार फिर नाहन शहर में अवैध कब्जाधारकों पर नगर परिषद ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. सोमवार सुबह से ही पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में अवैध कब्जे हटाए जाने की कार्रवाई की जा रही है, जो कि देर शाम तक जारी रहने वाली है. नगर परिषद की इस कार्रवाई से अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल शहर में कई जगह अवैध कब्जे किए गए थे. इसी पर एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. हाईकोर्ट ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन सहित नाहन नगर परिषद को लताड़ लगाते हुए सभी अवैध कब्जे हटाने के सख्त निर्देश जारी किए थे. अब हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 30 सितंबर को होनी है. इसी के तहत कोर्ट के आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया आज भी शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है.

वीडियो.

इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कब्जों को हटाने के लिए कर्मचारियों समेत दो जेसीबी मशीनों को भी लगाया गया है. जल्द ही अतिक्रमण के मामले में नगर परिषद नाहन अपनी स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट के समक्ष पेश करेगी.

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि बीते सालों से अतिक्रमण के पेंडिंग मामले थे, जिसमें पहले भी नोटिस दिए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में करीब 280 अतिक्रमण के मामले लंबित है. उन्होंने बताया कि अवैध कब्जों पर आज एक बार फिर कार्रवाई की जा रही है. अधिकारी ने कहा कि अवैध कब्जों के खिलाफ नगर परिषद की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें- नहीं रुक रहा अवैध खनन का काला कारोबार, आखिर जिम्मेदार कौन शासन या प्रशासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details