नाहनः हाईकोर्ट के आदेशों के बाद एक बार फिर नाहन शहर में अवैध कब्जाधारकों पर नगर परिषद ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. सोमवार सुबह से ही पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में अवैध कब्जे हटाए जाने की कार्रवाई की जा रही है, जो कि देर शाम तक जारी रहने वाली है. नगर परिषद की इस कार्रवाई से अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल शहर में कई जगह अवैध कब्जे किए गए थे. इसी पर एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. हाईकोर्ट ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन सहित नाहन नगर परिषद को लताड़ लगाते हुए सभी अवैध कब्जे हटाने के सख्त निर्देश जारी किए थे. अब हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 30 सितंबर को होनी है. इसी के तहत कोर्ट के आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया आज भी शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है.