नाहन: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के ऐलान से ठीक चंद घंटे पहले पच्छाद के लोगों को बस की सौगात मिली है. आचार संहिता लागू होने से पहले सांसद सुरेश कश्यप ने जामन की सैर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को बद्दी के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
आचार संहिता से ठीक पहले पच्छाद को तोहफा, सांसद ने बस को दिखाई हरी झंडी
आचार संहिता लागू होने से पहले सांसद सुरेश कश्यप ने जामन की सैर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को बद्दी के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि जामन की सैर भाजपा के शीर्ष नेता बलदेव सिंह भंडारी का गृह क्षेत्र है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजगढ़ प्रवास के दौरान इस बस सेवा शुरू करने की घोषणा की थी. इस मौके पर सुरेश कश्यप ने बताया कि यह बस प्रातः साढ़े 5 बजे जामन की सैर से बद्दी के लिए रवाना होगी और शाम साढ़े 5 बजे बद्दी से वापस जामन की सैर के लिए चलेगी.
सुरेश कश्यप ने बताया कि इस बस के चलने से घिन्नी घाड क्षेत्र के जो लोग औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ में कार्यरत है, उन्हें बेहद लाभ मिल सकेगा.