नाहन: हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप (MP Suresh Kashyap) ने कांग्रेस को एक विभाजित सदन करार दिया है. साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा है. सुरेश कश्यप आज सिरमौर जिले के पच्छाद विधानसभा (Suresh Kashyap on Pachhad assembly tour) क्षेत्र के दौरे पर थे.
दरअसल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने अपनी पच्छाद दौरे के दौरान आज सिविल अस्पताल सराहां में लगे सोलर लाइट व सोलर गीजर, 123.53 लाख की लागत से बने भूरेश्वर महादेव मंदिर संपर्क मार्ग, उपतहसील भवन नारग व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कोटला भरोग के 4 कमरों का लोकार्पण किया. तत्पश्चात सुरेश कश्यप ने लाना कसार में स्वास्थ्य उप केंद्र का भी शुभारंभ किया. साथ ही भूरेश्वर मंदिर के पास नेचर पार्क की भी आधारशिला रखी.
इस मौके पर सुरेश कश्यप ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए (MP Suresh Kashyap on Congress) कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल नकारात्मक प्रचार में विश्वास करती है. यही एकमात्र कारण है कि वह वर्तमान भाजपा सरकार के प्रदर्शन पर निराधार आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक विभाजित सदन है और यह सिरमौर में भी देखा गया, जहां वह अपने नेतृत्व पर फैसला नहीं कर सके.