नाहन: सिरमौर जिला के लिए राहत की खबर है. नाहन शहर की आर्थिक व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले सिख समुदाय के गोबिंदगढ़ मोहल्ला ने करीब एक महीने में ही कोरोना को हरा दिया है. व्यापक स्तर पर कोरोना की मार झेल चुके इस क्षेत्र के अधिकतर संक्रमित व्यक्ति ठीक हो चुके हैं.
प्रशासन अब संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर रहा है. दरअसल 15 जुलाई से 6 अगस्त तक यहां संक्रमितों का आंकड़ा 218 तक पहुंच गया था जिसने हर किसी को परेशानी में डाला था. राहत की खबर यह है कि यहां से संक्रमित पाए गए अधिकतर लोगों ने पहली फॉलोअप रिपोर्ट में ही कोरोना को मात दे दी थी.
अब केवल उन घरों को ही कंटेनमेंट जोन में रखा गया है, जहां से 6 अगस्त को आखिरी मामला सामने आए थे. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि गोबिंदगढ़ इलाके से 200 से अधिक संक्रमित मामले सामने आए थे. गोबिंदगढ़ मोहल्ला वार्ड नंबर-6 और 13 में आता है. व्यापक स्तर पर मामले आने के बाद इसे 4 सेक्टर्स में बांटा गया था, जिसे अब चरणबद्ध तरीके से अनलॉक किया जा रहा है.