हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब: ट्रक चालक से 3 किलो से ज्यादा भुक्की बरामद, गिरफ्तार - पांवटा में ट्रक चालक गिरफ्तार

Bhukki recovered in Paonta Sahib: सिरमौर के पांवटा उपमंडल के मिश्रवाला में माजरा पुलिस टीम ने 3.336 किलोग्राम भुक्की के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं, शनिवार को आरोपी न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से अदालत ने आरोपी को सोमवार तक 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है.

Bhukki recovered in Paonta Sahib
फोटो.

By

Published : Sep 25, 2022, 2:11 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा उपमंडल के मिश्रवाला में माजरा पुलिस टीम ने 3.336 किलोग्राम भुक्की के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को करीब 3:30 बजे पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम गश्त के दौरान पुरूवाला के पास मौजूद थी.

इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि (Bhukki recovered in Paonta Sahib) मिश्रवाला तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर में एक व्यक्ति अपने ट्रक नंबर एचआर 45बी 4759 में भुक्की लेकर मुंबई से आ रहा है. सूचना के बाद पुलिस टीम ने जोहडों पहुंच कर खड़े ट्रक की तलाशी ली और चालक के कब्जे से 3.366 किलोग्राम भुक्की बरामद करने में सफलता प्राप्त की. शनिवार को आरोपी न्यायालय (truck driver arrested in paonta) के समक्ष पेश किया गया, जहां से अदालत ने आरोपी को सोमवार तक 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है. मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने की है.

ये भी पढ़ें-Heavy Rain in Himachal: हिमाचल के इन 5 जिलों में बाढ़ को लेकर Red Alert, भारी बारिश से सावधान रहें लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details