पांवटा साहिब: विधायक सुखराम चौधरी ने जयराम सरकार के बजट को ऐतिहासिक बताया है. पांवटा में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है.
विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों में 50 हजार लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई गयी है. गरीब परिवारों के लिए 10 हजार पक्के मकान बनाए जाएंगे. सरकार ने 20 हजार नई नौकरी की भी घोषणा की है.
सुखराम चौधरी ने बताया कि विधवाओं और दिव्यांगजनों की पेंशन में 150 रुपये की बढ़ोतरी की गयी हैं, जबकि हींग व केसर की खेती को प्रोत्साहन, प्राकृतिक खेती के तहत एक लाख किसानों को लाना, जल संरक्षण के लिए नए विभाग का गठन, सिंचाई के लिए 338 करोड़ की नई योजनाएं बजट में शामिल की गई है.
विधायक ने कहा कि बजट में फोरलेन व राष्ट्रीय उच्च मार्ग व अन्य सड़क मार्गों का विकास करते हुए पर्यटन का विकास करने की योजना बनायी गई है. शिमला हवाई अड्डा, कांगड़ा हवाई अड्डा सहित 6 अन्य हेलिपोर्ट के निर्माण के लिए 1 हजार 13 करोड़ का प्रावधान किया गया है. साथ ही बांस का काम करने वाले, मिट्टी का काम करने वालों के लिए विशिष्ट योजनाएं बना कर उन्हें स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया गया है.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री ने महिला दिवस पर प्रदेश की महिलाओं को दी बधाई
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, महामंत्री हितेंदर कुमार, देवराज चौहान, सीमा चौधरी, शिवानी वर्मा, चरनजीत चौधरी, रोहित चौधरी आदि ने बजट को संतुलित व ऐतिहासिक बताते हुए कर्मचारियों-कामगारों, किसानों-बागवानों, युवाओं व महिलाओं के पक्ष में बताया और मुख्यमंत्री को इस बजट के लिए धन्यवाद किया है.