राजगढ़/ सिरमौर:पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने राजगढ़ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को आम जनता से जुड़े कार्यों को निश्चित समयावधि में पूरा करने की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही कहा कि गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसलिए विभाग समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर लें.
बैठक में पानी और बिजली पर हुई चर्चा
बैठक में गर्मी व पीने के पानी की समस्या के समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई है. जल शक्ति विभाग से एससी जोगिंदर चौहान और एक्सईएन मनदीप गुप्ता ने पच्छाद क्षेत्र में विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की. पच्छाद क्षेत्र में लगभग 50 करोड़ से विभिन्न पेयजल योजनाओं की डीपीआर तैयार की गई है, जिसमें से कुछ पर कार्य भी शुरू हो चुका है.
पच्छाद में 100 हैंडपंप लगाए जाने की योजना
पच्छाद में 100 हैंडपंप लगाए जाने की योजना है, जिसपर 2.56 करोड़ रुपये खर्च होंगे. स्वीकृति मिलते ही संबंधित क्षेत्रों में हैंडपंप लगा दिए जाएंगे. साथ ही जल जीवन मिशन के तहत 58 योजनाओं की डीपीआर अप्रूव हो चुकी है. जिसमें गधोल दलां, नारग चमेंजी वासनी योजना, सिरमौरी मंदिर जैसी बड़ी योजनाएं शामिल हैं, जिसका कार्य जल्द शुरू हो जाएगा.
समस्या के समाधान का आश्वासन
सराहां-बडू साहिब पेयजल योजना में आ रही दिक्कतों को लेकर भी बैठक में विस्तार से चर्चा हुई. सराहां वासियों को चौथे-पांचवें दिन पीने का पानी नसीब हो रहा है. ऐसे में विभाग ने जल्द इसके स्थाई समाधान का भरोसा दिया है. इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अभय चौहान ने कहा कि विभाग लगभग 30 करोड़ से सड़कों को पक्का करने का कार्य कर रहा है. जिसमें मड़ीघाट-सुल्तानपुर सड़क, 4.85 करोड़ से टीन्दू खडीमु-तमानी सड़क और 99 लाख से भुरेश्वर महादेव सड़क का कार्य प्रगति पर है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, 21 अप्रैल तक स्कूल बंद