हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Nahan PWD meeting: विधायक रीना कश्यप ने दिए लापरवाह ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश - Nahan PWD meeting

नाहन में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक (Public Works Department officers meeting)ली. बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक रीना कश्यप ने विभागीय अधिकारियों को कई मामलों में उचित दिशा -निर्देश (MLA Reena Kashyap gave instructions)जारी किए.

Public Works Department officers in Nahan
पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप

By

Published : Nov 30, 2021, 3:22 PM IST

नाहन:पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक (Public Works Department officers meeting)ली. बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक रीना कश्यप ने विभागीय अधिकारियों को कई मामलों में उचित दिशा -निर्देश (MLA Reena Kashyap gave instructions) जारी किए. विधायक रीना ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों सहित जो भी कार्य धीमी गति से चल रहे हैं, उनमें तेजी लाकर जल्द पूरा करें.

साथ ही सुस्त व लापरवाह ठेकेदारों पर भी आवश्यक कार्रवाई (Action orders on contractors)अमल में लाए. विधायक ने पझौता क्षेत्र को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क को ठीक करने व पक्का करने की डीपीआर जल्द बनाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सड़कों के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. रीना कश्यप ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपना-अपना काम ईमानदारी से करें.


विधायक ने कहा कि जयराम सरकार ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए करोड़ों रुपयों की स्वीकृति दी. केंद्र से भी पच्छाद की सड़कों के लिए धनराशि आ रही. विकास कार्यों में भी तेजी आई है. बैठक में पच्छाद भाजपा के वरिष्ठ नेता केशवानंद शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्र वर्मा, सहायक अभियंता दलीप कौंडल, सहायक अभियंता रजनीश बंसल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:Himachal Cabinet Meeting: सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details