नाहनःप्रदेश की जयराम सरकार ने सिरमौर जिला के खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है. करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से चंबा वाला मैदान नाहन में तैयार इंडोर स्टेडियम का गुरुवार को विधिवत शुभारंभ हो गया है. नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने इंडोर स्टेडियम की उद्घाटन पट्टिका का आज विधिवत अनावरण किया.
28 जुलाई को राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से इस इंडोर स्टेडियम का ऑनलाइन उद्घाटन किया था. स्टेडियम में आयोजित समारोह में विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने जिला के खिलाड़ियों के लिए इसे जयराम सरकार का बड़ा तोहफा करार दिया.
मीडिया से बात करते हुए बिंदल ने कहा कि जिला सिरमौर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि 7 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इंडोर खेल स्टेडियम नाहन सहित सिरमौर क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों के लिए शानदार तोहफा है. बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस इंडोर स्टेडियम का 28 जुलाई को ऑनलाइन लोकार्पण किया था और उसी की पट्टिका अनावरण आज किया गया है.
बिंदल ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के इरादे से सरकार ने यह अवसर प्रदेश सरकार को उपलब्ध करवाया है. विधायक ने इंडोर स्टेडियम के माध्यम से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि खेलों के क्षेत्र में बहुत सारी प्रतिभाएं आगे बढ़ेंगी. इस दौरान विधायक बिंदल ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में कई विकास कार्य यहां चल रहे हैं. नाहन में स्क्वैश कोर्ट का निर्माण तेजी से चल रहा है. शूटिंग रेंज के निर्माण का कार्य भी जल्द ही शुरू किया जाएगा, जिसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू होने जा रहा है.
इसके अलावा माजरा का स्पोर्टस होस्टल के अंदर और अधिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने 50 लाख रुपये और स्वीकृत किया है. इस प्रकार खेलों के क्षेत्र में प्रदेश आगे बढ़ रहा है, जिसके लिए वह इलाका वासियों विशेषकर युवाओं को बधाई देते हैं.
गौर रहे कि करोड़ों रुपये की लागत से जिला मुख्यालय नाहन में तैयार किए गए इस इंडोर स्टेडियम से जिला के खिलाड़ियों को बड़ा लाभ मिलगा. वहीं, खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए पर्याप्त सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.
ये भी पढ़ेंःभ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मंत्री का नाम सार्वजिक करे सरकार, पद से जल्द हटाएं CM: राठौर