हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ग्रामीणों संग जमकर झूमे BJP विधायक बिंदल, वीडियो हुआ वायरल - सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता

नाहन के बीजेपी विधायक डॉ. राजीव बिंदल का ग्रामीणों संग नाटी डालते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल बीते रविवार को धारटीधार क्षेत्र के दौरे पर थे. इस दौरान जहां विधायक का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया, वहीं पहाड़ी वाद्य यंत्रों के साथ ग्रामीणों संग विधायक बिंदल ने जमकर नाटी भी डाली.

Rajiv bindal nati dance
Rajiv bindal nati dance

By

Published : Nov 11, 2020, 8:46 PM IST

नाहनःपूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नाहन के बीजेपी विधायक डॉ. राजीव बिंदल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक ग्रामीणों संग जमकर झूमते हुए नजर आ रहे हैं. विधायक के साथ सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं व अन्य लोग भी खूब नाटी डाल रहे हैं.

ये वीडियो 8 नवंबर का है, जोकि 3 दिन बाद अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो बनेठी पंचायत के गौंत क्षेत्र का है. दरअसल, स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल बीते रविवार को धारटीधार क्षेत्र के दौरे पर थे. विधायक यहां बनेठी-डगजार सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए पैदल ही गौंत क्षेत्र में पहुंचे थे. दशकों पुरानी सड़क की मांग को पूरा होते देख ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया.

वीडियो.

इस दौरान जहां विधायक का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया, वहीं पहाड़ी वाद्य यंत्रों के साथ ग्रामीणों संग विधायक बिंदल ने जमकर नाटी भी डाली. तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि विधायक बिंदल किस तरह ग्रामीणों के बीच सड़क निर्माण की खुशी में झूमते हुए नजर आ रहे हैं.

उधर, पूछे जाने पर विधायक राजीव बिंदल ने माना कि वीडियो तीन दिन पुराना है. वह धारटीधार क्षेत्र में सड़क कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे. विधायक ने यह भी कहा कि गत कई दशकों से बनेठी पंचायत के दूरदराज क्षेत्र पूरी तरह से सड़क सुविधा से महरूम रहे और स्थानीय लोगों को 6 से 8 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था, लेकिन आज सड़क का कार्य तीव्र गति से चल रहा है.

ये भी पढ़ें-चंबा दौरे के पहले दिन सिहुंता पहुंचे सीएम जयराम, क्षेत्र को देंगे करोड़ों की सौगातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details