नाहनःपूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शुक्रवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत हरिपुरखोल और कोलर पंचायत प्रवास के दौरान जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, खंड विकास अधिकारी, विद्युत बोर्ड, भू-संरक्षण आदि अधिकारियों की टीम के साथ जन समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत की.
इस दौरान डॉ. बिंदल ने बताया कि हरिपुर खोल पंचायत में बरसाती पानी को रोकने के लिए 1.50 करोड़ रुपये की लागत से 3 स्थानों पर डैम बनाए जाएंगे, जिससे किसानों को लाभ होने के साथ-साथ भूमि के जल स्तर में इजाफा होगा. उन्होंने हरिपुर खोल में गत 15 दिनों में बरसात के पानी से भारी नुकसान को लेकर प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि कोलर-हरिपुर खोल दोनों क्षेत्र की पेयजल समस्याओं के हल के लिए 4.50 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी. उन्होंने झील बांका बाड़ा सड़क पर पुलिया लगाने के लिए 8 लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने अन्य समस्याओं के हल के लिए मौके पर आदेश दिए गए.