हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौरः पड़दूनी क्षेत्र के रिंग रोड के लिए आखिरकार 3 करोड़ 65 लाख की राशि मंजूरी - panchayat parduni road approved

विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने पड़दूनी पंचायत की सड़क के निर्माण के लिए करीब 3 करोड़ 65 लाखों रुपए की लागत से बनने वाली सड़क के लिए धनराशि मुहैया करवाई है. इस पर ग्रामीणों ने आभार जताया है. ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से इस सड़क निर्माण की राह देख रहे थे और उन्हें अब उम्मीद है कि जल्द गांव के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

mla rajeev bindal on road issue
mla rajeev bindal on road issue

By

Published : Dec 7, 2020, 4:33 PM IST

नाहनः लंबे समय से सड़क की समस्या से जूझ रहे पड़दूनी पंचायत के लोगों को विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने क्षेत्र की सड़क के निर्माण के लिए करीब 3 करोड़ 65 लाखों रुपए की लागत से बनने वाली सड़क के लिए धनराशि मुहैया करवाई है.

पड़दूनी पंचायत में सड़क निर्माण कार्य शुरू

डॉ. राजीव बिंदल का आभार जताने के लिए ग्रामीण जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे. मीडिया से बात करते ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से इस सड़क निर्माण की राह देख रहे थे और उन्हें अब उम्मीद है कि जल्द गांव के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. लोगों ने बताया कि सड़क न होने से उन्हें नदी पार कर घर पहुंचना पड़ता है.

वीडियो.

सड़क निर्माण से ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

साथ ही वह सड़क के अभाव में अपनी फसलों को मंडियों तक नहीं पहुंचा पाते हैं. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि उन्हें सड़क सुविधा न होने से बहुत दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब मार्ग के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है, जिससे सभी ग्रामीणों को लाभ मिलेगा.

वहीं, स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि पंचायत में सड़क, सिंचाई और पेयजल जैसी आधारभूत सुविधाओं की कमी थी, लेकिन अब उनकी समस्याएं समाप्त होने लगी है और वह लोग अपना फसल आदि मंडियों तक ले जा सकेंगे.

पड़दुनी पंचायत में करोड़ों रुपए के विकासात्मक कार्य

उधर, विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए तीन करोड़ 65 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने के अलावा पड़दुनी पंचायत में करोड़ों रुपए के विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई व पेयजल योजनाओं के कार्य प्रगति पर है. साथ ही कुछ कार्य को पूरा भी कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-पांवटा साहिब में सीएम जयराम ने 94 करोड़ की दी सौगात, एक साल में पूरे होंगे सभी काम

ये भी पढ़ें-प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details