नाहनः लंबे समय से सड़क की समस्या से जूझ रहे पड़दूनी पंचायत के लोगों को विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने क्षेत्र की सड़क के निर्माण के लिए करीब 3 करोड़ 65 लाखों रुपए की लागत से बनने वाली सड़क के लिए धनराशि मुहैया करवाई है.
पड़दूनी पंचायत में सड़क निर्माण कार्य शुरू
डॉ. राजीव बिंदल का आभार जताने के लिए ग्रामीण जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे. मीडिया से बात करते ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से इस सड़क निर्माण की राह देख रहे थे और उन्हें अब उम्मीद है कि जल्द गांव के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. लोगों ने बताया कि सड़क न होने से उन्हें नदी पार कर घर पहुंचना पड़ता है.
सड़क निर्माण से ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
साथ ही वह सड़क के अभाव में अपनी फसलों को मंडियों तक नहीं पहुंचा पाते हैं. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि उन्हें सड़क सुविधा न होने से बहुत दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब मार्ग के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है, जिससे सभी ग्रामीणों को लाभ मिलेगा.