नाहनः पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत अपने एक दिवसीय बर्मापापड़ी पंचायत प्रवास के दौरान जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग की दो महत्वपूर्ण योजनाओं के भूमि पूजन किए. उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत बर्मा पापड़ी पेयजल योजना और लेही-जगलाभूड़-मईधार संपर्क सड़क का भूमि पूजन कर इनके कार्यों का शुभारंभ किया.
डॉ. राजीव बिंदल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल और स्वच्छ पेयजल देने की प्राथमिकता पर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के हर घर को साफ पानी उपलब्ध करवाने के लिए कार्य किया जा रहा है.
विधायक ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं को मजबूत करने के लिए 2.20 करोड़ रुपये की लागत से 7 परकोलेशन वैल (बड़े कुएं) तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये कुएं बर्मा पापड़ी पंचायत, पालियो पंचायत, अंधेरी, विक्रमबाग पंचायत, ढाकवाला, देवनी पंचायत और नाहन पंचायत के खजूरना में स्थापित किए जाएंगे.