हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक डॉ. राजीव बिंदल, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - medical college nahan

सोमवार को नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और भवन निर्माण कार्य का जायजा (Bindal inspected Medical College nahan) लिया. इस दौरान डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि 260 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नाहन मेडिकल कॉलेज से जहां मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा संयंत्र उपलब्ध (Rajeev Bindal visit Medical college Nahan) होंगे, तो वहीं रोगियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं भी हासिल होंगी.

Bindal inspected Medical College nahan
बिंदल का मेडिकल कॉलेज निरीक्षण

By

Published : Jan 3, 2022, 12:44 PM IST

नाहन:हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सोमवार को डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में चल रहे भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण (Bindal inspected Medical College nahan) किया. निरीक्षण के दौरान डॉ. राजीव बिंदल ने संबंधित अधिकारियों को कुछ मामलों में उचित दिशा निर्देश भी जारी किए. इस अवसर पर विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि नाहन मेडिकल कॉलेज के प्रथम चरण का निर्माण कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है.

भाजपा नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा मेडिकल कॉलेज नाहन के दूसरे चरण के भवन निर्माण के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. लिहाजा अब 11 मंजिला भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा. इस भवन के बनने से लोगों को काफी फायदा होने (Bindal inspected YSPGMC Nahan work) वाला है.

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि 260 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नाहन मेडिकल कॉलेज से जहां मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा संयंत्र उपलब्ध (Rajeev Bindal visit Medical college Nahan) होंगे, तो वहीं रोगियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं भी हासिल होंगी.

इस भवन निर्माण के लिए बिंदल ने नाहन क्षेत्र और सिरमौर की समस्त जनता को बहुत-बहुत बधाई भी दी है. राजीव बिंदल ने कहा कि इस ऐतिहासिक कार्य के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Rajiv Bindal thanks PM Modi), भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार प्रकट (Nahan Medical College Construction work) करते हैं.

ये भी पढ़ें:Weather update of himachal: ठंड से नहीं मिलने वाली राहत, हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के आसार

ABOUT THE AUTHOR

...view details