नाहन:हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सोमवार को डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में चल रहे भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण (Bindal inspected Medical College nahan) किया. निरीक्षण के दौरान डॉ. राजीव बिंदल ने संबंधित अधिकारियों को कुछ मामलों में उचित दिशा निर्देश भी जारी किए. इस अवसर पर विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि नाहन मेडिकल कॉलेज के प्रथम चरण का निर्माण कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है.
भाजपा नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा मेडिकल कॉलेज नाहन के दूसरे चरण के भवन निर्माण के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. लिहाजा अब 11 मंजिला भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा. इस भवन के बनने से लोगों को काफी फायदा होने (Bindal inspected YSPGMC Nahan work) वाला है.