हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन बीडीसी पर BJP ने लहराया परचम! बिंदल का दावा-18 में से 14 सीटें जीते - Dr Rajiv Bindal

बीजेपी विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जिला परिषद व बीडीसी के चुनाव में नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता ने बीजेपी के साथ-साथ सरकार की नीतियों पर भरोसा जताया है. बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में 18 पंचायत समितियों में से 14 पंचायत समितियों पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है.

bdc elections in Nahan
नाहन में बीडीसी चुनाव

By

Published : Jan 23, 2021, 5:43 PM IST

नाहन: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के बीजेपी विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जिला परिषद व बीडीसी के चुनाव में नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता ने बीजेपी के साथ-साथ सरकार की नीतियों पर भरोसा जताया है. यही वजह है कि पंचायतीराज चुनाव में नाहन बीडीसी पर जहां बीजेपी ने परचम लहराया है. वहीं, नाहन ब्लाक की तीनों जिला परिषद की सीटों पर भी बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है.

बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों की जीत का दावा

विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में 18 पंचायत समितियों में से 14 पंचायत समितियों पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जनता ने राज्य व केंद्र सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों पर विश्वास जताया है.

वीडियो रिपोर्ट

बिंदल ने लोगों का जताया आभार

बिंदल ने कहा कि नाहन ब्लॉक के तहत आने वाली तीनों जिला परिषदों में भी बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को समर्थन देने के लिए पार्टी जनता का आभार व्यक्त करती है और हमारे जनप्रतिनिधि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

11 वार्डों के नतीजे आए सामने

बता दें कि सिरमौर जिला में अभी तक 17 जिला परिषद के वार्डों में से 11 के परिणाम सामने आए हैं, जिनमें से 5 उम्मीदवार भाजपा समर्थित, 5 कांग्रेस समर्थित व एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. शनिवार देर रात तक अन्य जिला परिषद वार्ड के नतीजे आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंःसीएम जयराम के सिराज विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की बड़ी हार, पार्टी में हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details