नाहन: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के बीजेपी विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जिला परिषद व बीडीसी के चुनाव में नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता ने बीजेपी के साथ-साथ सरकार की नीतियों पर भरोसा जताया है. यही वजह है कि पंचायतीराज चुनाव में नाहन बीडीसी पर जहां बीजेपी ने परचम लहराया है. वहीं, नाहन ब्लाक की तीनों जिला परिषद की सीटों पर भी बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है.
बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों की जीत का दावा
विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में 18 पंचायत समितियों में से 14 पंचायत समितियों पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जनता ने राज्य व केंद्र सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों पर विश्वास जताया है.
बिंदल ने लोगों का जताया आभार