नाहन: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं की समीक्षा बैठक की और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को कई मामलों में उचित निर्देश जारी किए. इसी बीच मीटिंग में डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि 'जल जीवन मिशन' के तहत संबंधित पंचायतों के लिए 13 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है.
विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल जीवन मिशन (जेजेमए) के तहत नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कौलांवालाभूड़, बर्मापापड़ी, पालियों, त्रिलोकपुर, सैनवाला, सलानी, कटोला, बिक्रमबाग, देवनी, बनकलां, मात्तर और नाहन पंचायतों में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने करने के लिए 13 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है. उन्होंने कहा कि ये राशि नाहन विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के लिए वरदान सिद्ध होगी.