नाहन:निर्वाचन क्षेत्र नाहन की महिलाओं को स्वरोजगार से आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने के उद्देश्य से कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज बुधवार दोपहर जिला मुख्यालय में नाहन विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले 35 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 70 सिलाई मशीन निशुल्क (Rajeev Bindal gifted sewing machines) दी गई. सभी महिलाओं को यह सिलाई मशीनें एक कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने भेंट की.
बता दें कि डॉ. राजीव बिंदल ने से पहले भी महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के इरादे से निटिंग, डोना-पत्तल इत्यादि की मशीनें भी उपलब्ध करवाई गई है. इस मौके पर विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि हमारे क्षेत्र की महिलाएं स्वरोजगार को अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकें, इसके लिए प्रयास किए जा रहे (nahan Self Help Groups) हैं. आज 35 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 70 सिलाई मशीन निशुल्क दी गई. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी महिलाओं को डोना-पत्तल, निटिंग मशीनें दी गई है. यह सभी कार्य हमारी बहनों को स्वरोजगार से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे हैं.