हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर, राजीव बिंदल ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भेंट की ये मशीनें - नाहन में भेंट की सिलाई मशीनें

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले 35 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 70 सिलाई मशीनें निशुल्क (Rajeev Bindal gifted sewing machines) भेंट की. बता दें, इससे पहले भी बिंदल द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के इरादे से निटिंग, डोना-पत्तल की मशीनें भी उपलब्ध करवाई (sewing machine gifted in nahan) गई है.

Rajeev Bindal gifted sewing machines
नाहन में भेंट की सिलाई मशीनें

By

Published : Feb 16, 2022, 6:04 PM IST

नाहन:निर्वाचन क्षेत्र नाहन की महिलाओं को स्वरोजगार से आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने के उद्देश्य से कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज बुधवार दोपहर जिला मुख्यालय में नाहन विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले 35 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 70 सिलाई मशीन निशुल्क (Rajeev Bindal gifted sewing machines) दी गई. सभी महिलाओं को यह सिलाई मशीनें एक कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने भेंट की.

बता दें कि डॉ. राजीव बिंदल ने से पहले भी महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के इरादे से निटिंग, डोना-पत्तल इत्यादि की मशीनें भी उपलब्ध करवाई गई है. इस मौके पर विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि हमारे क्षेत्र की महिलाएं स्वरोजगार को अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकें, इसके लिए प्रयास किए जा रहे (nahan Self Help Groups) हैं. आज 35 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 70 सिलाई मशीन निशुल्क दी गई. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी महिलाओं को डोना-पत्तल, निटिंग मशीनें दी गई है. यह सभी कार्य हमारी बहनों को स्वरोजगार से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे हैं.

वहीं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने सिलाई मशीनों के लिए विधायक डॉ. राजीव बिंदल का आभार व्यक्त (sewing machine gifted in nahan) किया. इस मौके पर नाहन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित विधायक के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें:हिमाचल वोकेशनल प्रशिक्षक महासंघ ने सरकार से की पॉलिसी बनाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details