नाहन:कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कालाअंब में बैठक के दौरान महिला पंचायत प्रधान व उपप्रधान समेत वार्ड सदस्य के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इस बाबत दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत पुलिस थाना कालाअंब में सौंपी हैं. वहीं, देर शाम महिला पंचायत प्रधान का मेडिकल डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन में करवाया गया.
दरअसल मेडिकल के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) पहुंची ग्राम पंचायत कालाअंब की प्रधान रेखा चौधरी ने आरोप लगाया कि पंचायत घर में बैठक चल रही थी कि इस दौरान उपप्रधान व वार्ड सदस्य ने उन पर हमला बोल दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उपप्रधान व वार्ड सदस्य द्वारा उनके साथ मारपीट करते हुए अश्लील हरकतें की गई. इस संबंध में एक लिखित शिकायत पुलिस थाना कालाअंब को सौंपी गई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की है.