नाहन:सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में 14 वर्षीय दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को धर दबोच लिया है. आरोपी वारदात के वक्त नशे की हालत में था.
बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी ने दिव्यांग बच्ची के घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर पुरूवाला पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं. सबसे छोटी 14 वर्ष की बेटी है, जो कि चलने में असमर्थ है. 8 अगस्त की शाम के समय वह और उसकी बड़ी बेटी पड़ोस में दर्जी की दुकान पर कपड़े लेने गई थी. उसकी छोटी बेटी घर पर अकेली थी. इस दौरान आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया.