नाहन: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी गुरूवार को आंजभोज क्षेत्र के दौरे (Minister Sukhram Chaudhary visited Anjbhoj) पर रहे. यहां ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत कलाथा बढाणा के गांव बढाणा में लोगों की मांगों व जन समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आंजभोज क्षेत्र (CM Jairam will visit Anjbhoj) का दौरा करेंगे और यहां विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. जिससे इस क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का स्थाई समाधान होगा.
बढाणा गांव में जनसभा के दौरान क्षेत्र (Public meeting at Badhana village) के लोगों की लो वोल्टेज की समस्या पर संज्ञान लेते हुए मंत्री सुखराम चौधरी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दो माह के अंदर समस्या का निराकरण करने के आदेश दिए. वहीं, उन्होंने कहा कि 27 करोड़ रुपये की लागत से खोदरी माजरी से पानी लिफ्ट किया जाएगा, जिससे आंजभोज के क्षेत्र में पीने के पानी की (Water problem in Anjbhoj) कोई भी समस्या नहीं रहेगी. इसके अतिरिक्त 10 करोड़ रुपए की लागत से 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास भी किया जाएगा.