पांवटा साहिबः प्रदेश ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी वीरवार को तीन दिवसीय दौरे पर पांवटा पहुंचे. इस दौरान सुखराम चौधरी ने सतौन तिलगिल नाले पर बने ब्रिज का निरीक्षण किया. दरअसल 1973 में इस सड़क पर रेणुका, सतौन, डाकपत्थर तक एचआरटीसी बस चलती थी. जोकि 1975 में जोरदार भूस्खलन की वजह से पूरी तरह धवस्त हो गई थी.
सड़क की हालत इतनी खराब थी कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. कई वर्षों से लोगों ने प्रशासन से सड़क को ठीक करवाने की गुहार लगाई थी, लेकिन सड़क का निर्माण कार्य कभी पूरा ही नहीं हो पाया.
वहीं, ग्रामीणों ने वैकल्पिक मार्ग की समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री से गुहार लगाई थी, जिसके चलते ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सतौन भटरोग पुरुवाला आदि क्षेत्रों के लोगों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही तिलगिन नाले में नया ब्रिज और सतौन से भटरोग, सिखना, बाड़की, जाजलि, भेड़ेवाली, पुरुवाला तक की सड़क की मरम्मत का कार्य सही ढंग से किया जाएगा, ताकि छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही सही ढ़ग से हो सके.