हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब के तीन दिवसीय दौरे पर ऊर्जा मंत्री, तिलगिल नाले पर बने ब्रिज का किया निरीक्षण - पांवटा साहिब न्यूज

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी वीरवार को तीन दिवसीय दौरे पर पांवटा पहुंचे. इस दौरान सुखराम चौधरी ने सतौन तिलगिल नाले पर बने ब्रिज का निरीक्षण किया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम जयराम ठाकुर विकास की गति को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो काम कांग्रेस ने अधूरे छोड़े हैं, उसे पूरा करने के लिए सरकार की ओर से रणनीतियां बनाई जा रही है.

Energy Minister Sukhram Chaudhary inspected Tilgil Bridge in Paonta sahib
ऊर्जा मंत्री ने तिलगिल नाले पर बने ब्रिज का किया निरीक्षण

By

Published : Sep 24, 2020, 1:14 PM IST

पांवटा साहिबः प्रदेश ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी वीरवार को तीन दिवसीय दौरे पर पांवटा पहुंचे. इस दौरान सुखराम चौधरी ने सतौन तिलगिल नाले पर बने ब्रिज का निरीक्षण किया. दरअसल 1973 में इस सड़क पर रेणुका, सतौन, डाकपत्थर तक एचआरटीसी बस चलती थी. जोकि 1975 में जोरदार भूस्खलन की वजह से पूरी तरह धवस्त हो गई थी.

सड़क की हालत इतनी खराब थी कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. कई वर्षों से लोगों ने प्रशासन से सड़क को ठीक करवाने की गुहार लगाई थी, लेकिन सड़क का निर्माण कार्य कभी पूरा ही नहीं हो पाया.

तिलगिल नाला ब्रिज

वहीं, ग्रामीणों ने वैकल्पिक मार्ग की समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री से गुहार लगाई थी, जिसके चलते ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सतौन भटरोग पुरुवाला आदि क्षेत्रों के लोगों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही तिलगिन नाले में नया ब्रिज और सतौन से भटरोग, सिखना, बाड़की, जाजलि, भेड़ेवाली, पुरुवाला तक की सड़क की मरम्मत का कार्य सही ढंग से किया जाएगा, ताकि छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही सही ढ़ग से हो सके.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम जयराम ठाकुर विकास की गति को आगे बढ़ा रहे हैं. ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पांवटा और गिरीपार क्षेत्र की सड़कों को चकाचौंध बनाने के लिए काम किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो काम कांग्रेस ने अधूरे छोड़े हैं, उसे पूरा करने के लिए सरकार की ओर से रणनीतियां बनाई जा रही है.

बता दें कि सड़क का निर्माण कार्य लगभग एक महीने पहले ही पूरा हो गया था. वहीं, ब्रिज का रूका हुआ काम भी लगभग पूरा हो गया है. जिसका निरीक्षण करने के लिए ऊर्जा मंत्री वीरवार को पांवटा साहिब पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ेंःरक्षामंत्री राजनाथ सिंह हिमाचल के सबसे लंबे स्टील पुल का आज उद्घाटन करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details