हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुखराम चौधरी का दावा, बीजेपी समर्थित होगा नगर परिषद पांवटा साहिब का अध्यक्ष - minister Sukhram Chaudhary news

पांवटा साहिब नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए सस्पेंस जारी है. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए पार्टी द्वारा मंथन जारी है. सुखराम चौधरी ने दावा भी किया कि भाजापा समर्थित ही नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनेंगे.

minister Sukhram Chaudhary news
minister Sukhram Chaudhary news

By

Published : Jan 12, 2021, 4:36 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 5:16 PM IST

पांवटा साहिबःनगर परिषद पांवटा साहिब निवासी अब चुनाव के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए नामों का इंतजार कर रहे हैं. नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए सस्पेंस जारी है. उधर, बीजेपी दावा कर रही है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी पर उनके समर्थित ही विराजमान होंगे.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जब इस बारे बातचीत की गई तो उन्होंने सभी नव निर्वाचित पार्षदों को बधाई दी और मिलजुल कर पांवटा साहिब क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब नगर परिषद चुनाव में भाजपा को वोट प्रतिशत अधिक मिला है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद में छह सदस्य चुने गए हैं. बीजेपी ने पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा है और बेहतर प्रदर्शन किया है.

वीडियो.

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने सभी वार्डों के प्रत्याशी भी नहीं उतार पाई. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अगर कोई पार्षद भाजपा के साथ जुड़ता है तो उनका स्वागत है. नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए पार्टी द्वारा मंथन जारी है. वहीं, सुखराम चौधरी ने दावा भी किया कि भाजापा समर्थित ही नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनेंगे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल आएंगे अमित शाह और जेपी नड्डा, 50वें पूर्ण राज्यत्व कार्यक्रम में होंगे शामिल

Last Updated : Jan 12, 2021, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details