पांवटा साहिब:गिरी नदी और यमुना नदी में खनन कर रहे रेत बजरी माफियाओं पर माइनिंग विभाग की कार्रवाई लगातार (Illegal mining in Paonta Sahib) जारी है. राजबन खनन विभाग की टीम ने अप्रैल महीने में अब तक 84 हजार का जुर्माना खनन माफियाओं से वसूला हैं. वन विभाग की इस कार्रवाई से रेत बजरी माफियाओं में बड़ा हड़कंप मच गया है. विभाग ने इस महिने कुल 16 चालान काटे हैं. जिसमें 9 चालान अदालत में पेश किए गए हैं. जबकि, 7 चालान काटकर विभाग ने 84 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है.
पांवटा में खनन माफियाओं पर कार्रवाई जारी, माइनिंग विभाग ने अप्रैल माह में वसूला 84 हजार का जुर्माना - पांवटा साहिब में अवैध खनन
गिरी नदी और यमुना नदी में खनन कर रहे रेत बजरी माफियाओं पर माइनिंग विभाग की कार्रवाई लगातार (Illegal mining in Paonta Sahib) जारी है. राजबन खनन विभाग की टीम ने अप्रैल महीने में अब तक 84 हजार का जुर्माना खनन माफियाओं से वसूला हैं. वन विभाग की इस कार्रवाई से रेत बजरी माफियाओं में बड़ा हड़कंप मच गया है. विभाग का कहना है कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.
माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि दिन-रात मानपुर देवड़ा, गोजर रामपुर घाट, गिरी नदी और भटरोग में छापेमारी की जा रही है. अगर इस दौरान कोई अवैध खनन करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि वो और उनकी टीम जान जोखिम में डालकर ये कार्रवाई कर रही है. वहीं, जिला माइनिंग अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया कि रेत बजरी माफियाओं पर नकेल कसने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई है. जिसका जिम्मा राजबन माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव को दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने अप्रैल महीने में अब तक 84 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें:चिट्टा पकड़ने गई मंडी पुलिस की SIU टीम पर हमला, दो पुलिस कर्मी घायल