पांवटा साहिब: मेरा गांव मेरा देश एक सहारा की टीम ने माजरा में लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में जागरूक किया. इस दौरान सहारा टीम ने बाल्मीकि बस्ती व बाजार की कुछ दुकानों में लोगों को बताया कि कैसे करोना वैक्सीन लगवाकर कोविड को हराया जा सकता है.
इस दौरान सहारा टीम के वॉलंटियर्स ने वैक्सीनेशन के लिए लोगों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवाया. इस दौरान देखने में आया है कि वैक्सीनेशन के लिए युवाओं में उत्साह है तो वहीं, उम्र दराज महिलाएं वैक्सीन लगवाने से डर रही हैं.
संतोष नाम की महिला ने बताया कि कोविड वैक्सीन लगवाने से उन्हें डर लगता है. कई लोगों की पहले भी जान जा चुकी है. वह पहले से ही दिल की बीमारियों से जूझ रही है. बीपी भी हमेशा बड़ा रहता है. ऐसे में उनके अंदर डर बना रहता है. वहीं, एक महिला ने बताया कि उन्होंने कोविड वैक्सीन लगवाई है, लेकिन उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई.