हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौरः कोरोना से बचाव के लिए शुरू हुआ मेगा जागरूकता अभियान

सिरमौर में मेगा जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई. सीएमओ सिरमौर डॉ. के.के पराशर ने बताया कि इस अभियान में लोगों को सही तरीके से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग व हाथ धोने इत्यादि के बारे में विस्तार से जागरूक किया जाएगा, ताकि आमजन के सहयोग से इस वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हो सके.

sirmaur Corona prevention campaign
sirmaur Corona prevention campaign

By

Published : Oct 14, 2020, 4:47 PM IST

नाहनः कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर जिला सिरमौर में भी स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से मेगा जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई. नाहन के सीएमओ कार्यालय में आशा वर्करों सहित स्टाफ को शपथ दिलाने के साथ इस विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया.

रैली में शामिल आशा वर्कर पोस्टर से जागरूकता संदेश देते हुए

जिला के सीएमओ डॉ. के.के पराशर ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के मद्देनजर जागरूकता की शपथ दिलाई. इस दौरान सीएमओ ने आशा वर्करों की जागरूकता रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान में जिलावासियों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया.

रैली में शामिल आशा वर्कर पोस्टर से जागरूकता संदेश देते हुए

सीएमओ सिरमौर डॉ. के.के पराशर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में आज से कोरोना से बचाव को लेकर सभी जिलों में मेगा जागरूकता अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत जिला सिरमौर में भी इसकी शुरूआत की गई है. उन्होंने बताया कि इस दौरान आशा वर्करों द्वारा प्रिंटिंग सामग्री के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा.

सीएमओ सिरमौर ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान में लोगों को सही तरीके से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग व हाथ धोने इत्यादि के बारे में विस्तार से जागरूक किया जाएगा, ताकि आमजन के सहयोग से इस वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हो सके.

वीडियो.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है, बावजूद इसके कुछ लोग इस बाबत लापरवाही बरत रहे हैं. लिहाजा आमजन के बीच संक्रमण से बचाव के मद्देनजर बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान शुरू किया गया है, ताकि कोरोना से बचाव हो सके.

ये भी पढे़ं-अटल टनल से सोनिया गांधी के नाम की शिलान्यास पट्टिका गायब होने से भड़की कांग्रेस

ये भी पढे़ं-कोरोना से बचाव के लिए पुलिस ने शुरू किया जागरूकता अभियान, महापौर ने किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details