नाहन: शिक्षा मंत्री व पच्छाद उपचुनाव के प्रभारी सुरेश भारद्वाज ने गुरुवार को सराहां में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाते हुए चुनावी मैदान में उतरने की रणनीति बनाई. बैठक में सांसद सुरेश कश्यप, कृषि विवि ओपन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी सहित कई नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दावा किया है कि पार्टी उपचुनाव में भारी बहुमत से एक बार फिर जीत दर्ज करेगी, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज हुई है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35 हटाने का ऐतिहासिक फैसला भी इसी सत्र में लिया गया. साथ ही जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भी प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हो रहा है.