हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी ने पच्छाद में किया उप चुनाव का शंखनाद, शिक्षा मंत्री बोले- भारी बहुमत से जीतेंगे चुनाव - सुरेश भारद्वाज

पच्छाद उपचुनाव के प्रभारी सुरेश भारद्वाज ने गुरुवार को सराहां में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और चुनाव मैदान में उतरने की रणनीति बनाई. बीजेपी ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र को उपचुनाव के लिए चार भागों में बांटते हुए कांग्रेस की किलाबंदी करने का प्रयास किया है.

meeting organised for bye election in nahan

By

Published : Sep 12, 2019, 5:57 PM IST

नाहन: शिक्षा मंत्री व पच्छाद उपचुनाव के प्रभारी सुरेश भारद्वाज ने गुरुवार को सराहां में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाते हुए चुनावी मैदान में उतरने की रणनीति बनाई. बैठक में सांसद सुरेश कश्यप, कृषि विवि ओपन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी सहित कई नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दावा किया है कि पार्टी उपचुनाव में भारी बहुमत से एक बार फिर जीत दर्ज करेगी, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज हुई है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35 हटाने का ऐतिहासिक फैसला भी इसी सत्र में लिया गया. साथ ही जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भी प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हो रहा है.

वीडियो

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश की 2 सीट धर्मशाला व पच्छाद में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी. उन्होंने बताया कि पार्टी ने उपचुनाव के लिए पच्छाद विधानसभा क्षेत्र को चार भागों में बांटा है, जिसके तहत उन्हें सराहां क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

बता दें कि भाजपा आलाकमान ने एक बार फिर पच्छाद विधानसभा क्षेत्र को उपचुनाव के लिए चार भागों में बांटते हुए कांग्रेस की किलाबंदी करने का प्रयास किया है. चारों भागों के तहत बीजेपी ने शिमला संसदीय क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले 4 दिग्गज नेताओं को प्रभारी नियुक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details