नाहन: संयुक्त हिमाचल किसान सभा राजगढ़ खंड (Himachal Kisan Sabha Rajgarh) की बैठक रविवार को आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता हिमाचल किसान सभा के राज्य अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने की. इस बैठक में 3 दर्जन के करीब अलग-अलग गांव के किसानों ने हिस्सा (Himachal Kisan Sabha meeting in nahan) लिया. बैठक को संबोधित करते कुलदीप सिंह तंवर ने सबसे पहले किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत पर सभी किसानों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर का राजगढ़ एरिया अपनी कृषि के लिए जाना जाता है और साथ ही आड़ू के क्षेत्र में इसका अपना महत्व है.
राज्य अध्यक्ष ने कहा कि राजगढ़ में किसानी में अधिकांश लोग काम करते है और उनका जिसमें दूध उत्पादन से लेकर मटर, लहसुन, अदरक का उत्पाद बहुत अधिक मात्रा में होता है. लेकिन किसानों को आज भी फसलों के सही दाम नहीं मिल पा रहें हैं. इस वजह से किसानों को अपनी फसल ओने पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है. तंवर ने कहा कि यदि सिरमौर में फसलों पर आधारित उद्योग लगाए जाएं और कोल्ड स्टोर (Himachal Kisan Sabha demanding cold store), सीए स्टोर खोले जाए, तो किसानों को अपनी फसल को लंबे समय तक रखने में मदद होगी, जिससे जब चाहे रेट बढ़ने पर किसान अपनी फसल बेच सकेंगे.
इससे पूर्व बैठक को किसान सभा के जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा ने भी संबोधित किया. रमेश वर्मा ने अपने संबोधिन में कहा कि जिला के अंदर बंदरो की समस्याओं और आवारा पशुओं द्वारा फसलों की बर्बादी की जा रही है जो चिंता का विषय हैं. साथ ही कहा कि इन सबसे लड़ने के लिए किसान और किसानी को बचाने के लिए किसान सभा का निर्माण करना बेहद आवश्यक है. इसके इलावा पच्छाद किसान सभा के पच्छाद खंड के अध्यक्ष बाबूराम ने भी बैठक को संबोधित किया.