हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मनीष ठाकुर का पांवटा में स्वागत, जीत का दावा किया

पांवटा साहिब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष ठाकुर का बुधवार को पांवटा पहुंचने पर जोरदार स्वागत (Manish Thakur welcomed in Paonta) किया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए पांवटा से आम आदमी पार्टी की जीत का दावा किया.

Manish Thakur welcomed in Paonta.
पांवटा पहुंचे मनीष ठाकुर का जोरदार स्वागत.

By

Published : Sep 22, 2022, 12:32 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 12:40 PM IST

पांवटा साहिब:आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में अपने चार प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए, जिसमें पांवटा साहिब से मनीष ठाकुर को उम्मीदवार बनाया (Manish Thakur AAP candidate Paonta) गया है. बुधवार को पांवटा पहुंचने पर मनीष ठाकुर का आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत (Manish Thakur welcomed in Paonta) किया. गुरु भूमि पांवटा साहिब के पीपलीवाला में मनीष ठाकुर का स्वागत किया गया. वहां से एक विशाल रैली निकाली गई. यह रैली मुख्य बाजार से होते हुए ऐतिहासिक गुरुद्वारा तक पहुंची.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मनीष ठाकुर ने कहा कि उन्हें पहली बार टिकट मिला है. जिसके लिए उन्होंने आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा एक छोटे से युवा कार्यकर्ताओं को टिकट देकर उन्हें बड़ा सम्मान दिया है. उन्होंने पांवटा साहिब से आम आदमी पार्टी की जीत का दावा किया (Manish Thakur reached Paonta) है.

पांवटा पहुंचे मनीष ठाकुर का जोरदार स्वागत.

मनीष ठाकुर ने कहा कि पांवटा साहिब के लोग बदलाव चाहते हैं. आज प्रदेश में लोग कांग्रेस और भाजपा के झूठे आश्वासन और झूठी घोषणाओं से तंग आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगार है, महंगाई चरम सीमा पर (Manish Thakur On BJP) है, लेकिन प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार को यह दिखाई नहीं दे रहा है. अब हिमाचल में अब आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही और निश्चित तौर पर यहां पर आम जनमानस को फायदा मिलेगा.

उन्होंने कहा कि उनकी टक्कर ना तो भाजपा से और ना ही कांग्रेस से है. आम आदमी की टक्कर महंगाई, बेरोजगारी और बुनियादी सुविधाओं से है जो दोनों सरकारों ने लोगों तक नहीं पहुंचाई. इन सभी सुविधाओं को पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी रणभूमि में उतरी (Manish Thakur On Congress) है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस पार्टी दिशाहीन और नेतृत्वविहीन, भाजपा सरकार में हिमाचल में बही विकास की बयार: CM जयराम

Last Updated : Sep 22, 2022, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details