हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब के पातलियों में संदिग्ध हालत में व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस - पातलियों में व्यक्ति की मौत

पांवटा साहिब के पातलियों में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

Man dies under mysterious conditions in Paonta Sahib
पातलियों में व्यक्ति की मौत

By

Published : Oct 13, 2020, 5:20 PM IST

पांवटा साहिब:उपमंडल पांवटा साहिब के पातलियों में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक की पहचान महेंद्र सिंह के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों को मृतक का शव 9 दिन बाद मिला है. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि व्यक्ति के कमरे से आसपास के लोगों को बदबू आना शुरू हुई जिससे लोगों को पता चला कि महेंद्र सिंह की मौत हो चुकी है. वहीं, पांवटा पुलिस ने बताया कि महेंद्र सिंह एक फैक्ट्री में कार्य करता था. 9 दिन पहले वह कंपनी से एक हजार लेकर आया और उसके बाद अपने कमरे से बाहर नहीं निकला. अब ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि या तो उसे हार्ट अटैक आया है या फिर अन्य किसी कारण से उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव को सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक व्यक्ति का एक बेटा सेना में है और दूसरा नेपाल में रहता है यह पिछले 4 वर्षों से अपने घर भी नहीं जा पाया था.

वहीं, डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि कर बताया कि मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details