पांवटा साहिब:उपमंडल पांवटा साहिब के पातलियों में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक की पहचान महेंद्र सिंह के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों को मृतक का शव 9 दिन बाद मिला है. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि व्यक्ति के कमरे से आसपास के लोगों को बदबू आना शुरू हुई जिससे लोगों को पता चला कि महेंद्र सिंह की मौत हो चुकी है. वहीं, पांवटा पुलिस ने बताया कि महेंद्र सिंह एक फैक्ट्री में कार्य करता था. 9 दिन पहले वह कंपनी से एक हजार लेकर आया और उसके बाद अपने कमरे से बाहर नहीं निकला. अब ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि या तो उसे हार्ट अटैक आया है या फिर अन्य किसी कारण से उसकी मौत हो गई.