हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्हाल नहर में डूबा उत्तराखंड का युवक, गोताखोरों ने निकाला शव - उत्तराखंड के युवक की मौत

पांवटा साहिब के साथ लगते उत्तराखंड सीमा पर कुल्हाल नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो (Man dies in Kulhal Nehar) गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को निकालने के लिए नहर का पानी कम कराया गया. मृतक युवक की पहचान पदम निवासी ग्राम शाहपुर थाना कल्याणपुर उत्तराखंड के रूप में हुई (Man dies due drowning in Kulhal) है.

Man dies in Kulhal Nehar
कुल्हाल नेहर में डूबने से युवक की मौत

By

Published : Apr 18, 2022, 12:59 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 2:24 PM IST

पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. पदम नाम का मृतक उत्तराखंड का रहने वाला था, बताया जा रहा है कि रविवार रात 11 बजे उत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर स्थित कुल्हाल नहर में डूबने से मौत हो गई (Man dies in Kulhal Nehar). सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. कई घंटे चले सर्च अभियान के बाद पुलिस ने युवक का शव नहर से गोताखोरों ने निकाल लिया.

पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की पहचान पदम उम्र 34 वर्ष के रूप में की गई, जो गांव शाहपुर थाना कल्याणपुर उत्तराखंड का रहने वाला है. (Man dies due drowning in Kulhal) पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार जब लोगों को युवक के डूबने की सूचना मिली तो बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की शिकायत के बाद नहर का पानी कम करवाया गया और रेस्क्यू शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें: बटवाड़ा में बकरियां चराने गया था 65 वर्षीय बुजुर्ग, पत्थर गिरने से हुई मौत

कुल्हाल चौकी इंचार्ज रजनीश सैनी ने बताया कि पदम पुत्र राजेंद्र सिंह ग्राम शाहपुर कल्याणपुर थाना विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 34 वर्ष कल रात करीब 11 बजे डूब गया था.नहर का पानी कम कराकर शव को निकाला गया. शव को निकलाने में स्थानीय लोगों की भी मदद ली गई.


Last Updated : Apr 18, 2022, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details