नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक कालीस्थान तालाब में शनिवार दोपहर एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि उक्त व्यक्ति तालाब में कमल के फूल तोड़ने के लिए गया था, लेकिन सही स्थिति जांच के बाद ही सामने आ सकेगी. फिलहाल व्यक्ति का शव तालाब से बरामद कर लिया गया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल तालाब में व्यक्ति के डूबने की (Kalisthan Talab in Nahan) सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी शाह व तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे. तालाब से व्यक्ति का शव निकालने के लिए सेना के गोताखोरों की मदद ली गई. गोताखोरों ने शव को तालाब से बाहर निकाला. मृतक नाहन के अमरपुर मोहल्ला का रहने वाला बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में उक्त व्यक्ति तालाब में कमल के फूल तोड़ने चला गया और इसी बीच वह पानी में डूब गया. मौके पर पहुंची डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी शाह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि कालीस्थान तालाब में एक व्यक्ति डूब गया है.