हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पशुओं को चारा डालने गए व्यक्ति पर गिरी आसमानी बिजली, मौके पर मौत - sirmour

नाहन में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 8, 2019, 11:05 PM IST

नाहन: उपमंडल शिलाई की कंडो-च्योग पंचायत में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. कमरऊ के तहसीलदार मनमोहन जिशटू ने पुष्टि करते हुए कहा कि फौरी राहत के तौर पर मृतक के परिवार को 10 हजार रुपये की राशि जारी कर दी गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज

जानकारी के अनुसार च्योग गांव निवासी 40 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र मुंशी राम अपने पशुओं को चारा डालने दुहची नेरी गया था. सुबह करीब 10 बजे वे बारिश से बचने के लिए पशुशाला के साथ ही दुहची में बने घर में बैठा था. इसी बीच आसमान से भारी बिजली विक्रम पर आ गिरी. आसमानी बिजली की चपेट में आने से विक्रम बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि जब विक्रम पशु को चारा डालकर घर नहीं पहुंचा तो कुछ लोगों को उसकी तलाश के लिए पशुशाला भेजा गया, जहां विक्रम को मृत पाया गया. जिसके बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पंचायत और स्थानीय प्रशासन को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details