हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, 3.82 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार - 3.82 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने रविवार देर रात हिमाचल व हरियाणा की सीमा से सटे कालाअंब क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक को 3.82 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

नशा तस्कर को पुलिस ने पकड़ा
नशा तस्कर को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Nov 30, 2020, 10:23 AM IST

नाहन:नशे के काले कोराबर पर सिरमौर पुलिस ने एक बार फिर शिकंजा कसा है. पुलिस की एसआईयू टीम ने रविवार देर रात हिमाचल व हरियाणा की सीमा से सटे कालाअंब क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक को 3.82 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है. आरोपी की पहचान हरियाणा के नारायणगढ़ तहसील के लखनौरा गांव के सोनू(25 वर्षीय) के तौर पर की गई है.

3.82 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि पुलिस को नशा तस्कर के आने की पहले ही सूचना मिल गई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी. इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान युवक के पास से 3.82 ग्राम हेरोइन मिला.

एसपी ने की पुष्टि

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details