पांवटा साहिबः ट्रांस गिरी शिलाई के भटनोल गांव में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. गांव में जगह-जगह बिजली के पोल झुके हुए हैं. लकड़ी के सहारे खड़ी बिजली के तार कभी भी टूट कर जमीन पर गिर सकती है लेकिन विभाग इसे दुरुस्त करने के बजाय दुर्घटना का इंतजार कर रही है.
ऐसा नहीं है कि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से नहीं की है, ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीण दलीप व सुरेश कुमार ने बताया कि छतों के ऊपर से जा रही बिजली की लटकी तार ग्रामीणों के लिए आफत बन गई है. हर समय लोगों को किसी अनहोनी का डर बना रहता है.