नाहनः हिमाचल प्रदेश में सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अब भूतपूर्व सैनिक भी अपना अहम योगदान देंगे. इसके लिए जिला स्तर पर भूतपूर्व सैनिकों का संगठन बनाया जाएगा. यह बात हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण नियामक आयोग के चेयरमैन सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक ने नाहन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहीं.
इससे पूर्व जिला के भूतपूर्व सैनिकों के साथ आयोजित बैठक में मेजर जनरल अतुल कौशिक ने भूतपूर्व सैनिकों की अनेक समस्याओं पर चर्चा की. साथ ही उन्हें समाज में अहम भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित किया. सर्किट हाउस में बैठक के बाद मेजर जनरल अतुल कौशिक ने प्रेसवार्ता को भी संबोधित किया.
मीडिया से बात करते हुए मेजर जनरल अतुल कौशिक ने कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूर कर समाज को सभ्य बनाने में भूतपूर्व सैनिकों का संगठन अपनी विशेष भूमिका निभाएगा. इसके लिए भूतपूर्व सैनिक संगठन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. अतुल कौशिक ने बताया कि जिला में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक है. समाज को बेहतर बनाने के लिए भूतपूर्व सैनिक अपना बेहतर योगदान दे सकते हैं.
इसी कड़ी में जिला स्तर पर भूतपूर्व सैनिकों का संगठन बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह संगठन शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के लिए पेरेंट्स यूनियन के साथ मिलकर काम करेगा. युवाओं को नशे से दूर रखने में अपना सहयोग देगा. सैनिक संगठन ग्रामीण स्तर पर युवाओं के लिए खेल मैदान बनाने और युवाओं का रुझान खेल के प्रति बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा, जिसके लिए सरकार से भी चर्चा की जाएगी.