हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भारी बारिश से उफान पर मझाड़ा नदी, बर्मापापड़ी से कौलांवालाभूड सड़क हुई बंद - nahan news

मझाड़ा नदी पर पुल का निर्माण अभी पूरा नहीं हो पाया है. लिहाजा वाहन चालक नदी के बीच से ही गुजरते थे, लेकिन गुरुवार सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते नदी पूरे उफान पर है.

Majhada river in flood situation
मझाड़ा नदी

By

Published : Aug 13, 2020, 3:26 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के नाहन में गुरुवार सुबह 9 बजे से हो रही भारी बारिश के बीच नाहन तहसील की मझाड़ा नदी पूरी उफान पर है. नदी में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने से पानी का रौद्र रूप देख ग्रामीण भी दहशत में है. लिहाजा बर्मापापड़ी से कौलांवालाभूड सड़क भी बंद हो गई है.

दरअसल मझाड़ा नदी पर पुल का निर्माण अभी पूरा नहीं हो पाया है. लिहाजा वाहन चालक नदी के बीच से ही गुजरते थे, लेकिन गुरुवार सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते नदी पूरे उफान पर है. बाढ़ की स्थिति बन जाने से अब वाहनों का कई दिनों तक नदी को आर-पार करना मुश्किल है. एचआरटीसी की बसें भी फिलहाल बर्मापापड़ी तक ही जा रही है. आगे नदी में पानी आने से सड़क बंद हो गई है.

वीडियो रिपोर्ट

स्थानीय लोगों का कहना है कि मझाड़ा नदी पर पुल का निर्माण पूरा न होने के चलते इस बरसात में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को नदी में बाढ़ आने से उनका संपर्क भी कट गया है जिससे लोग दहशत में है. लोगों का कहना है कि जब तक पुल का निर्माण पूरा नहीं होता, तब तक उन्हें परेशानी झेलनी पड़ेगी. लोगों ने मांग की है कि बरसात के बाद तुरंत पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जाए ताकि हर साल पेश आनी वाली इस बड़ी समस्या से क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके.

वहीं, नाहन बस स्टैंड के अड्डा प्रभारी सुखराम ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि मझाड़ा नदी में बरसात के चलते भारी मात्रा में पानी आ गया है, जिसके चलते बसें फिलहाल बर्मापापड़ी तक ही भेजी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि जब तक नदी का जलस्तर कम नहीं हो जाता, तब तक बर्मापापड़ी से कौलांवालाभूड रोड पर बसें नहीं भेजी जाएंगी.

ये भी पढ़ें:अभी जिंदा हैं प्रणब मुखर्जी, कुलदीप राठौर ने दे डाली श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details