हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लोगों की फेवरेट मैगी हुई महंगी, हिमाचल में सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - Sirmaur NPS Employees Association

बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और जन विरोधी नीतियों (Youth Congress protest in Shimla) के खिलाफ युवा कांग्रेस सोमवार को शिमला में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. चार साल में पहली बार बड़सर पहुंचे जयराम ठाकुर की सरकारी रैली में टिकट की चाहत रखने वालों की लंबी फौज नजर आई. पोस्टर वॉर के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के करीबी प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता विनोद ठाकुर मुख्यमंत्री की रैली में भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के निशाने पर रहे. पढ़ें, शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें...

Youth Congress protest in Shimla
लोगों की फेवरेट मैगी हुई महंगी

By

Published : Mar 14, 2022, 5:11 PM IST

लोगों की 'फेवरेट मैगी' हुई महंगी, कंपनी ने बढ़ाए दाम

बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को एक और तगड़ा झटका लगा है. मैगी और चाय के शौकीनों को अब इसके लिए और ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले ने अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमत में बढ़ोतरी की है. चाय, कॉफी, मिल्क और नूडल्स की कीमतें 14 मार्च यानी आज से बढ़ा दी गई हैं. हिंदुस्तान यूनिलीवर (Nestle hike prices) ने ब्रू कॉफी की कीमत में 3-7% और ब्रू गोल्ड कॉफी जार की कीमत में 3-4% तक की बढ़ोतरी की है. इंस्टेंट कॉफी पाउच के दाम भी 3% से लेकर 6.66% तक बढ़ गए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

निजीकरण और विनिवेश के विरोध में टीएमसी सांसद, कहा- अंबानी-अडाणी के बाद अब टाटा भी फेवरेट

केंद्र सरकार की निजीकरण और विनिवेश नीति का विरोध करने के दौरान लोक सभा सांसद सौगत राय (saugata ray opposes disinvestment policy) ने केंद्र सरकार पर केवल उद्योगपतियों के हित में काम करने का आरोप लगाया. सौगत राय ने कहा कि पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग को इस तरीके से निजी हाथों में सौंपना देशहित में नहीं है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा था कि एअर इंडिया का विनिवेश हो चुका है.यहां पढ़ें पूरी खबर..

जयराम सरकार नियुक्त करेगी मीडिया कोऑर्डिनेटर, विधायकों का डीए 7500 तक बढ़ा

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश सचिवालय में कैबिनेट मीटिंग चल रही है. कैबिनेट में जयराम सरकार ने देश की राजधानी दिल्ली में मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त करने का फैसला लिया है. साथ ही, बैठक में विधायकों को 7500 रुपये डीए देने का ऐलान किया है. इसके अलावा सरकार ने कर्मचारियों को 15 प्रतिशत की ऑप्शन को मंजूरी प्रदान की है. प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिश लागू कर दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने निगम भंडारी के फाड़े कपड़े, मीडिया को कवरेज से रोका

बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और जन विरोधी नीतियों (Youth Congress protest in Shimla) के खिलाफ युवा कांग्रेस सोमवार को शिमला में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. रैली के बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चौड़ा मैदान में बेरिकेड लांघ कर विधानसभा के पास पहुंच गए और यहां भी बेरिकेड पार कर विधानसभा की ओर जाने लगे जहां पुलिस ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

जयराम ठाकुर की सरकारी रैली में टिकटार्थियों का रैला, बड़सर में पोस्टर वॉर से शक्ति प्रदर्शन

चार साल में पहली बार बड़सर पहुंचे जयराम ठाकुर की सरकारी रैली में टिकट की चाहत रखने वालों की लंबी फौज नजर आई. पोस्टर वॉर के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया गया. यहां तक की विधायक का टिकट पाने की चाहत में नेताओं ने डायस के निचले हिस्से को भी शायद इसलिए नहीं छोड़ा की सीएम साहब की किसी तरह नजरे इनायत हो जाए, तो मानों पहली लड़ाई टिकट को लेकर फतह कर ली हो.यहां पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री जयराम के करीबी विनोद पर भाजपा जिला अध्यक्ष और अनुराग ठाकुर का निशाना, दिलाई 2017 की याद

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के करीबी प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता विनोद ठाकुर मुख्यमंत्री की रैली में भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के निशाने पर रहे. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के करीबी माने जाने वाले विनोद ठाकुर पर इशारों ही इशारों में तंग करते हुए कहा कि जो लोग आज के साथ चलने का दिखावा कर रहे हैं वह साल 2017 में कहां थे.यहां पढ़ें पूरी खबर...

चंबा में वन विभाग की बेहतरीन पहल, 20 से अधिक नर्सरी में तैयार हो रहे लाखों पौधे

प्रकृति ने चंबा जिले को अपनी खूबसूरती से बेशुमार नवाजा है, लेकिन इस खूबसूरती को चार चांद लगाने के लिए वन विभाग लगातार प्रयासरत है. चंबा मंडल के (Chamba Forest Divisio) अंतर्गत 20 के करीब ऐसी नर्सरी हैं जहां (Plant Nursery in Chamba) पर देवदार, कैंथ, वन, धमण, द्रेक, चीड़, आदि कई प्रजातियों के पौधे तैयार किए जा रहे हैं. ताकि इन्हें मानसून के सीजन में अलग-अलग इलाकों में लगाया जा सके. यहां पढ़ें पूरी खबर...

मंडी: स्वास्थ्य खंड रोहांडा और सिराज को मिली 8 मोबाइल एडवांस एंबुलेंस

सीएम जयराम ठाकुर द्वारा 10 मार्च को 40 मेडिकल मोबाइल यूनिट्स और 10 रीनल केयर केंद्रों (डायलिसिस सुविधा) को जनता को समर्पित किया गया था. इसके तहत मंडी जिले को 8 मोबाइल एडवांस एंबुलेंस प्रदान की गई है जिसमें 4 स्वास्थ्य खंड रोहांडा और 4 एंबुलेंसिस सिराज स्वास्थ्य खंड स्थित जंजैहली को दी गई हैं. इनमें से 4 एंबुलेंस को विधायक राकेश जम्वाल द्वारा स्वास्थ खंड रोहांडा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल कांग्रेस को झटका, प्रदेश सचिव धर्मपाल चौहान ने थामा आप का दामन

हिमाचल कांग्रेस प्रदेश सचिव धर्मपाल चौहान ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. उन्हें राजधानी दिल्ली में हिमाचल प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने सदस्यता दिलाई. इस मौके पर धर्मपाल चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी मौजूदा समय में केवल एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आम जनता के बारे में सोचती है और जो भी कहती है वह कर के दिखाती है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

NPS कर्मचारियों ने राष्ट्रपति से लगाई गुहार, पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनपीएस कर्मचारी एसोसिएशन (Sirmaur NPS Employees Association) जिला सिरमौर इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल आज सोमवार को डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम से मिला (Sirmaur NPS employees met DC)और डीसी सिरमौर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति सहित प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है. जिसमें उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से पुरानी पेंशन को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें:सोलन में 31 गो सदन में 4600 आवारा पशुओं को दिया गया आश्रय, फिर भी सड़कों पर घूम रहा गोवंश

ABOUT THE AUTHOR

...view details