लोगों की 'फेवरेट मैगी' हुई महंगी, कंपनी ने बढ़ाए दाम
बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को एक और तगड़ा झटका लगा है. मैगी और चाय के शौकीनों को अब इसके लिए और ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले ने अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमत में बढ़ोतरी की है. चाय, कॉफी, मिल्क और नूडल्स की कीमतें 14 मार्च यानी आज से बढ़ा दी गई हैं. हिंदुस्तान यूनिलीवर (Nestle hike prices) ने ब्रू कॉफी की कीमत में 3-7% और ब्रू गोल्ड कॉफी जार की कीमत में 3-4% तक की बढ़ोतरी की है. इंस्टेंट कॉफी पाउच के दाम भी 3% से लेकर 6.66% तक बढ़ गए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
निजीकरण और विनिवेश के विरोध में टीएमसी सांसद, कहा- अंबानी-अडाणी के बाद अब टाटा भी फेवरेट
केंद्र सरकार की निजीकरण और विनिवेश नीति का विरोध करने के दौरान लोक सभा सांसद सौगत राय (saugata ray opposes disinvestment policy) ने केंद्र सरकार पर केवल उद्योगपतियों के हित में काम करने का आरोप लगाया. सौगत राय ने कहा कि पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग को इस तरीके से निजी हाथों में सौंपना देशहित में नहीं है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा था कि एअर इंडिया का विनिवेश हो चुका है.यहां पढ़ें पूरी खबर..
जयराम सरकार नियुक्त करेगी मीडिया कोऑर्डिनेटर, विधायकों का डीए 7500 तक बढ़ा
सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश सचिवालय में कैबिनेट मीटिंग चल रही है. कैबिनेट में जयराम सरकार ने देश की राजधानी दिल्ली में मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त करने का फैसला लिया है. साथ ही, बैठक में विधायकों को 7500 रुपये डीए देने का ऐलान किया है. इसके अलावा सरकार ने कर्मचारियों को 15 प्रतिशत की ऑप्शन को मंजूरी प्रदान की है. प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिश लागू कर दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने निगम भंडारी के फाड़े कपड़े, मीडिया को कवरेज से रोका
बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और जन विरोधी नीतियों (Youth Congress protest in Shimla) के खिलाफ युवा कांग्रेस सोमवार को शिमला में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. रैली के बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चौड़ा मैदान में बेरिकेड लांघ कर विधानसभा के पास पहुंच गए और यहां भी बेरिकेड पार कर विधानसभा की ओर जाने लगे जहां पुलिस ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.यहां पढ़ें पूरी खबर...
जयराम ठाकुर की सरकारी रैली में टिकटार्थियों का रैला, बड़सर में पोस्टर वॉर से शक्ति प्रदर्शन
चार साल में पहली बार बड़सर पहुंचे जयराम ठाकुर की सरकारी रैली में टिकट की चाहत रखने वालों की लंबी फौज नजर आई. पोस्टर वॉर के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया गया. यहां तक की विधायक का टिकट पाने की चाहत में नेताओं ने डायस के निचले हिस्से को भी शायद इसलिए नहीं छोड़ा की सीएम साहब की किसी तरह नजरे इनायत हो जाए, तो मानों पहली लड़ाई टिकट को लेकर फतह कर ली हो.यहां पढ़ें पूरी खबर...