हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में बारिश ने मचाया तांडव, दो दिन में करीब 30 करोड़ का नुकसान - बारिश ने मचाया तांडव

जिला सिरमौर में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. सरकारी आंकड़े के अनुसार दो दिन में करीब 30 करोड़ का नुकसान हुआ है. वहीं, पांवटा साहिब के रामपुरघाट में नदी में फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी है, सहायता के लिए एनडीआरएफ को बुलाया गया है.

बारिश का कहर

By

Published : Aug 19, 2019, 7:12 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर में भारी बारिश और बाढ़ ने जमकर तांडव मचाया है. अधिकतर नदी-नाले उफान पर हैं. दो दिनों में जिला में 159 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. सरकारी आंकड़े के अनुसार बारिश की वजह से जिला सिरमौर में दो दिनों में करीब 30 करोड़ का नुकसान हुआ है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश से सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा 85 पेयजल योजनाओं को भी नुकसान पहुंचा है. जिला प्रशासन ने दावा किया है कि अधिकतर सड़क मार्ग, पेयजल व बिजली को जल्द ही सुचारु कर दिया जाएगा.

बारिश का कहर

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि पांवटा साहिब के रामपुरघाट में नदी में फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी है, सहायता के लिए एनडीआरएफ को बुलाया गया है. डीसी डॉ. आरके परूथी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, वहीं किसी भी आपातकाल में प्रशासन से संपर्क करने के लिए भी कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details