हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में लॉकडाउन का असर, पुलिस कर रही लोगों को जागरूक - paonta sahib news

उपायुक्त सिरमौर व पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस बल सतर्क है. लॉकडाउन के आदेशों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Lockdown in Paonta Sahib
पांवटा साहिब में लॉकडाउन

By

Published : Mar 24, 2020, 2:32 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 2:59 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में उपायुक्त सिरमौर व पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस बल सतर्क नजर आ रहा है. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए सभी वाहनों को चेक किया जा रहा है. लॉकडाउन के आदेशों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. प्रशासन की ओर से लोगों को हिदायत दी गई है कि जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें.

गौरतलब है कि प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को पूरा हिमाचल लॉकडाउन करने के आदेश दे दिए हैं जिसके बाद जिला प्रशासन भी सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. पांवटा साहिब की अगर बात की जाए तो सड़कें सुनसान पड़ी है. वहीं, ट्रैफिक पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

समाजसेवी मनिंद्र ने बताया कि पांवटा साहिब में प्रशासन ने शहर के लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सभी लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना होगा. इस लड़ाई में सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी पड़ेगी और घर के अंदर ही रहना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:सुंदरनगर : लॉकडाउन के बावजूद ठेकों पर चोरी-छिपे बिक रही शराब

Last Updated : Mar 24, 2020, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details