हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कालाअंब में सड़क के बीच पलटी तेज रफ्तार कार, बाल-बाल बची राहगीर की जान - जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब

कालाअंब में एक तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई और सड़क किनारे चल रहे एक राहगीर की जान बाल-बाल बची. जाको राखे साइयां मार सके न कोय, यह कहावत इस घटना में चरितार्थ होती नजर आई. घटना का लाइव वीडियो अब सामने आया है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 19, 2020, 9:17 AM IST

नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई और सड़क किनारे चल रहे एक राहगीर की जान बाल-बाल बची. जाको राखे साइयां मार सके न कोय, यह कहावत इस घटना में चरितार्थ होती नजर आई. हालांकि घटना 3 से 4 दिन पुरानी है, लेकिन इसका लाइव वीडियो अब सामने आया है. मामले की पुष्टि जिले की एएसपी बबीता राणा ने की है.

दरअसल घटना नेशनल हाइवे-07 की है. यहां एक तेज रफ्तार कार नाहन से कालाअंब की ओर जा रही थी. इसी बीच कार तेज रफ्तार के साथ अन्य वाहन से ओवरटेक करते समय सड़क से बाहर जाकर बैरिकेट्स से टकराते हुए एक साइन बोर्ड के समीप पलट गई. कालाअंब पुलिस थाना के पुराने भवन के सामने पेश आई इस घटना में हालांकि किसी को चोटें नहीं आई, लेकिन अहम बात यह है कि इस बीच सड़क किनारे पैदल चल रहे राहगीर को भी तनिक भर भी यह पता नहीं था कि कोई कार उसे इतनी नजदीक से छूकर निकल जाएगी.

वीडियो

महज 12 सेकंड के इस वीडियो में घटना के समय राहगीर वहीं रूक गया. कार के पलटते ही सड़क पर पैदल चल रहा व्यक्ति वापस मुड़कर अपनी जान बचाते हुए भागा. हादसे में वह बाल-बाल बच गया. इसे कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोय. उधर एएसपी बबीता राणा ने बताया कि घटना 3 से 4 दिन पुरानी है. हादसे में किसी को चोटें नहीं आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details