पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा हाल ही प्रस्तुत बजट में एलआईसी की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के विरोध में एलआईसी अधिकारी और कर्मचारी वर्ग ने विरोध प्रदर्शन किया है.
भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के आह्वान पर निगम के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों ने प्रदर्शन में भाग लिया. हड़ताल के माध्यम से संगठनों ने भारतीय जीवन बीमा निगम का निजीकरण करने के फैसले का कड़ा विरोध किया. साथ ही केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
कर्मचारी यूनियन की सदस्य पूनम सिंगल ने बताया कि केंद्र सरकार निजीकरण की नीति की ओर बढ़ रही है, लेकिन उनकी ये नीति कर्मचारियों के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी यूनियन संघ इसका विरोध करता है.
ये भी पढ़ें: मातृ वंदना योजना: ऊना जिला दूसरे स्थान पर, दिल्ली में स्मृति ईरानी ने DC को किया सम्मानित
एलआईसी के अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने जो कदम उठाया है. उसके विरोध में आज लोग इकट्ठे हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एलआईसी के एक-एक एजेंट ने अपना खून पसीना बहाकर लोगों तक LIC की पहुंच बनाई है.