हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

निजीकरण की नीति पर आग बबूला हुए LIC कर्मचारी, किया विरोध प्रदर्शन - पांवटा साहिब में LIC कर्मचारियोंं ने किया विरोध प्रदर्शन न्यूज

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में मंगलवार को एलआईसी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एलआईसी की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के विरोध में एक घंटे की हड़ताल की. भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सरकार के इस फैसले को गलत ठहराया है.

LIC workers protest in paonta sahib
एलआईसी के अधिकारियों और कर्मचारियों

By

Published : Feb 4, 2020, 7:05 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा हाल ही प्रस्तुत बजट में एलआईसी की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के विरोध में एलआईसी अधिकारी और कर्मचारी वर्ग ने विरोध प्रदर्शन किया है.

भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के आह्वान पर निगम के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों ने प्रदर्शन में भाग लिया. हड़ताल के माध्यम से संगठनों ने भारतीय जीवन बीमा निगम का निजीकरण करने के फैसले का कड़ा विरोध किया. साथ ही केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

वीडियो

कर्मचारी यूनियन की सदस्य पूनम सिंगल ने बताया कि केंद्र सरकार निजीकरण की नीति की ओर बढ़ रही है, लेकिन उनकी ये नीति कर्मचारियों के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी यूनियन संघ इसका विरोध करता है.

ये भी पढ़ें: मातृ वंदना योजना: ऊना जिला दूसरे स्थान पर, दिल्ली में स्मृति ईरानी ने DC को किया सम्मानित

एलआईसी के अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने जो कदम उठाया है. उसके विरोध में आज लोग इकट्ठे हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एलआईसी के एक-एक एजेंट ने अपना खून पसीना बहाकर लोगों तक LIC की पहुंच बनाई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details