नाहन: सिरमौर जिले के धारटीधार क्षेत्र की मधाना पंचायत के गांव साहां खरकड़ी में पिछले कई दिनों से तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है. यहां तेंदुआ अब तक करीब आधा दर्जन बकरियों व कुत्तों को अपना शिकार बना चुका है. ऐसे में ग्रामीण तेंदुए के आतंक के चलते खौफ ज्यादा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है.
दरअसल गांव साहां खरकड़ी में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. ताजा मामले में तेंदुए ने गांव के किसान देवेंद्र कुमार की 3 बकरियों को अपना निवाला बनाया है. बीती देर रात्रि तेंदुआ रात को छप्पर में घुसकर बकरियों को अपना निवाला बना गया, जबकि इस बीच तेंदुए के हमले से एक बकरी घायल हुई है. इसके चलते किसान को नुकसान हुआ है.