पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के ट्रांसगिरि क्षेत्र के कोटा पाब में एक किसान की बाड़े में रखी 41 बकरियों को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया. जिससे किसान को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम बिना समय गवाएं मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी पांवटा साहिब से 70 किलोमीटर दूर कोटा पाब पंचायत के कोटा निवासी इन्दर सिंह बकरी पालन का काम करता है. शाम को किसान ने घर से कुछ दूरी पर बाड़े में (Leopard killed 41 goats in Kota Pab) बकरियों को रखा था. जब सुबह वह बकरियों को जंगल में खोलने के लिए गया तो देखा की बाड़े में बकरियां खून से लथपथ इधर उधर पड़ी थी. जिसके बाद व्यक्ति ने और लोगों को बुलाया. इन्दर सिंह ने बताया की शाम को सभी बकरियां बाड़े में बंद की हुई थी, जब जाकर देखा तो 27 बकरे और 14 बकरियों को तेंदुए ने मौत के घाट उतारा हुआ था.
सिरमौर: कोटा पाब में तेंदुए का आतंक, बाड़े में रखी 41 बकरियों को बनाया शिकार - Leopard killed goats
कोटा पाब में एक किसान की बाड़े में रखी 41 बकरियों को तेंदुए (Leopard killed 41 goats in Kota Pab) ने मौत के घाट उतार दिया. जिससे किसान को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है. डीएफओ उर्वशी ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.
कोटा पाब में तेंदुए का आतंक
कुछ बकरियां जख्मी हालत में थी. इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. बताया जा रहा है किसान को करीब 6 लाख का नुकसान हुआ है. वहीं, डीएफओ उर्वशी ठाकुर ने बताया की एक किसान के 41 बकरे व बकरियों को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया है. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है और आगामी जांच की जा रही है.