नाहन: सिरमौर जिले (Sirmour District) के उपमंडल शिलाई (Sub-Divisional Shillai) में तेंदुए (leopard) ने करीब आधा दर्जन मवेशियों को अपना शिकार बना लिया. क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक के बाद ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बन गया है. घटना ग्राम पंचायत क्यारी गुंडाह (Gram Panchayat Kyari Gundah) की है.
क्यारी गुंडाह पंचायत की प्रधान (Panchayat Pradhan) स्नेह लता ने बताया कि ग्राम पंचायत के गांव डोहर (Village Dohar) निवासी, सोहन सिंह, पुत्र सुंदर सिंह की 5 बकरियों और एक भेड़ को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया. उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति बकरियों को जंगल में चराने के लिए ले गया था. इस दौरान एक तेंदुए ने अचानक हमला किया और 5 बकरियों व एक भेड़ को अपना ग्रास बना डाला.
प्रधान स्नेह लता ने बताया कि व्यक्ति के परिवार का पालन पोषण इन बकरियों पर ही निर्भर था. लेकिन तेंदुए ने बकरियों को अपना निवाला बना लिया. पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन (Administration) व संबंधित विभाग (Department) से मदद की गुहार लगाई है. प्रधान ने प्रशासन से सोहन सिंह को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है.
वहीं, वन परिक्षेत्र कार्यालय (Forest Zone Office) के वन खंड अधिकारी (forest division officer) मिल्लाह कंवर सिंह राणा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही संबंधित वन बीट के वन रक्षक (forest guard) ने मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट बना दी है. जो आवश्यक कार्रवाई के लिए विभागीय उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी.
ये भी पढे़ं:Swachh Survekshan 2021: शिमला शहर टॉप 100 से बाहर